सीएम ने 4 बच्चों की मौत पर जताया दुख, प​रिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद -

सीएम ने 4 बच्चों की मौत पर जताया दुख, प​रिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार ढह जाने से 4 बच्चों की मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

ये है मामला
एक दिन पहले कटनी में भारी बारिश के बाद एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से चार बच्चे दब गए थे, जिसमें चारों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे सुहानी कोल (7), पिंकी (8), ललित (4) और अन्नपूर्णा कोल (9) घटनास्थल के पास खेल रहे थे, तभी दीवार गिरी और बच्चे उसकी चपेट में आ गए थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password