CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में 'स्वदेशी मेला' का शुभारंभ किया, स्वदेशी व्यंजनों का चखा स्वाद

CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में 'स्वदेशी मेला' का शुभारंभ किया, स्वदेशी व्यंजनों का चखा स्वाद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल हाट में ‘स्वदेशी मेला’ का शुभारंभ किया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री कृष्णा गौर सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने मेले में स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और साथ ही बहनों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा। उन्होंने चाक पर मिट्टी से शिवलिंग बनाकर स्वदेशी कला और शिल्प की भावना को जीवंत किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article