Advertisment

सिंहस्थ 2028: हेलीपैड से जुड़ेगा उज्जैन, KD गेट से गोंसा रोड तक बनेगा 4 लेन, गोपाल मंदिर से जावरा, बड़नगर तक कनेक्टिंग

Simhastha 2028: सिंहस्थ को लेकर उज्जैन शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार ने केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी से गोंसा मार्ग की लंबाई पर 4 लेन रोड का निर्माण

author-image
Rohit Sahu
सिंहस्थ 2028: हेलीपैड से जुड़ेगा उज्जैन, KD गेट से गोंसा रोड तक बनेगा 4 लेन, गोपाल मंदिर से जावरा, बड़नगर तक कनेक्टिंग

Simhastha 2028: सिंहस्थ को लेकर उज्जैन शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार ने केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी से गोंसा मार्ग की लंबाई पर 4 लेन रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रस्तावित मार्ग के बनने से गोपाल मंदिर और मुख्य शहर को सीधे जावरा, बड़नगर और काल भैरव की तरफ जाने वाले लोगों को आसानी होगी। आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में सदावल में हेलीपैड का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसे शहर से जोड़ा जाएगा। यह सभी फैसले मंगलवार को सिंहस्थ के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हुए।

Advertisment
बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

Image

केडी गेट से गोंसा रोड तक 4 लेन मार्ग का काम जल्द पूरा किया जाए। इससे तीर्थ दर्शन योजना में आने वाले यात्री आसानी से पहुंच पाएंगे और शहर से बाहर भी निकल पाएंगे। सिंहस्थ के दौरान इससे शहर में भीड़ नहीं बड़ेगी। इस मार्ग के बनने से शहरी क्षेत्र को सीधे हेलीपैड से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निर्देश दिए कि आमजन को भविष्य में प्राप्त होने वाली सुविधा के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए। सिंहस्थ के पहले उज्जैन इंदौर के बीच मेट्रो रेल का शुरू करने के लिए भी काम तेज किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि रेल मंत्रालय से समन्वय के लिए पूर्व में परिवहन विभाग नोडल विभाग की भूमिका निभा रहा था। अब लोक निर्माण विभाग को यह दायित्व दिया गया है।

घाटों पर साफ सफाई और जीर्णोध्दार जल्द किया जाए

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूर्व के स्वीकृत विभागीय कार्यों को भी समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिप्रा के घाटों के जीर्णोद्धार और घाटों के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश देकर काम जल्द निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में कान्ह नदी व्यपवर्तन योजना और नए बैराजों के निर्माण के संबंध में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डा यादव ने सिंहस्थ: 2028 के संदर्भ में विभागों को समन्वय पूर्वक कार्य करने और आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Gulkand Modak Recipe: बप्पा के भोग के लिए बनाएं टेस्टी गुलकंद मोदक, भगवान गणेश के साथ-साथ भक्त भी होंगे प्रसन्न

Advertisment
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने प्रजेंटेशन दिया। बैठक में लोक निर्माण, जल संसाधन, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, आयुष, संस्कृति और अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी गई। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री राजेश राजौरा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Ujjain Rape Case: उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार, वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें