Bhopal : मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित

रानी पद्मावती की प्रतिमा स्थापना के लिए सीएम ने किया भूमि पूजन, महाराणा प्रताप के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, Bhopal: CM performed Bhoomi Pujan for installation of statue of Rani Padmavati, announced public holiday on Maharana Pratap's birthday

Bhopal : मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित

भोपाल। सीएम हाउस में गुरुवार को क्षत्रिय समागम आयोजित किया गया। प्रदेशभर से करीब 15 हजार राजपूत सीएम हाउस पहुंचे। सीएम हाउस खचाखच भर था। हजारों राजपूत बाहर खड़े थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश, भोपाल में महारानी पद्मावती का संग्रहालय, सामाजिक आंदोलनों में राजपूतों पर लगे केस वापस लेने समेत सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। सीएम ने सभी राजपूत संगठनों को एकजुट कर ऐतिहासिक कार्यक्रम करने के लिए श्री राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह तोमर की पीठ थपथपाई। इसके बाद मनुआभान टेकरी जाकर सीएम ने राजपूत मंत्रियों और सरदारों के साथ महारानी पद्मिनी संग्रहालय का भूमिपूजन भी किया। क्षत्रिय समागम को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, श्री राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह तोमर समेत प्रमुख लोगों ने संबोधित किया। समागम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामपाल सिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चैहान, श्री राजपूत महापंचायत के महासचिव अभय सिंह परमार, उपेंद्र सिंह तोमर, पवन सिंह भदौरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

publive-image

मुख्यमंत्री की राजपूत समाज सम्मेलन में घोषणाएं

1. महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा।
2. फिल्म पदमावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलनों संबंधी प्रकरण वापिस लिए जाएंगे।
3. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
4. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
5. ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कानून कार्यवाही की जाएगी।
6. पाठ्यक्रम समिति में एक प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा।
7. इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा।
8. सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी।
9. सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा।
10. सीडीएस स्व. विपिन रावत की प्रतिमा लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय निकाय की सहायता से प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
11. राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग के लिए सहकारिता विभाग द्वारा केस क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएगी। राज्य शासन उसमें सहयोग करेगा।
12. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आरक्षण में आय सीमा 8 लाख रूपये तक होगी।
13. गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा तथा गाय के गोबर व गौमूत्र खरीदने-बेचने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
14. महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जायेंगे।
15. भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पदमावति की मूर्ति स्थापित करने के लिए आज ही भूमि पूजन किया जाएगा।
16. एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी।
कुछ विषय जो राज्य स्तर के नहीं है उन्हे केंद्र में सक्षम स्थान पर राज्य सरकार द्वारा रखा जाएगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मनुआ भान टेकरी पर रानी पद्मावती की प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। गुरुवार को ही सीएम ने निवास पर आयोजित क्षत्रिय समागम में यह घोषणा की थी और तत्काल इस पर अमल करते हुए भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा रानी पद्मावती के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत और प्रेरित करवाने में प्रतिमा एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article