हाइलाइट्स
-
एमपी में 118.72 करोड़ से स्वदेश दर्शन 2.0 में होंगे विकास कार्य
-
यूपी और एमपी के समन्वय से बनेगी चित्रकूट विकास परियोजना
-
2 सालों में धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थलों को करेंगे विकसित
CM Visit in Chitrakoot: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सतना जिले के चित्रकूट दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने तीर्थ नगरी को कई बड़ी सौगातें दी।
उन्होंने घोषणा की है कि चित्रकूट के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। अब चित्रकूट में एसडीएम भी बैठेंगे।
इसके साथ ही सीएम (CM Visit in Chitrakoot) ने तीन घाटों के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। इन घाटों का जीर्णोद्धार 27 करोड़ की लागत से किया जाएगा। वहीं चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े।
बता दें कि चित्रकूट (CM Visit in Chitrakoot) में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना की लॉन्चिंग तथा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 परियोजनाओं का वर्चुअली जुड़कर लोकार्पण किया। इसमें पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाएं शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 118 करोड़ 72 लाख की लागत से एमपी के धार्मिक स्थलों विकसित किया जाएगा। स्वदेश दर्शन 2.0 में ग्वालियर और चित्रकूट एवं प्रसाद योजना में अमरकंटक और पीतांबरा पीठ मंदिर दतिया का विकास कार्य शामिल है।
दो साल में पर्यटन स्थल करेंगे विकसित
चित्रकूट (CM Visit in Chitrakoot) में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन के तहत देश को 6 परियोजनाएं समर्पित की गई हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वदेश दर्शन 2.0 का शुभारंभ और जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य 30 परियोजनाओं की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना में तीन परियोजनाओं का भी लोकार्पण हुआ है। सरकार ने देश में 40 से अधिक ऐसे स्थलों की पहचान की है, जिन्हें आने वाले दो सालों में विकसित किया जाएगा।
जहां राम के चरण पड़े वहां आदर्श तीर्थ
सीएम डॉ. यादव (CM Visit in Chitrakoot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान चल रहा है। हमें हमारी सनातन संस्कृति पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण के चरण जहां-जहां पड़े हैं, वहां के सभी स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। उन स्थानों को आदर्श तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।
चित्रकूट विकास प्राधिकरण से विकास
सीएम मोहन यादव (CM Visit in Chitrakoot) ने कहा कि चित्रकूट के समग्र विकास के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत क्षेत्र में समन्वय बनाकर चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। इसके माध्यम से तीर्थ नगरी में विकास कार्य किए जाएंगे।
इन घाटों का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Visit in Chitrakoot) ने चित्रकूट के घाटों के जीर्णोद्धार की घोषणा की। जहां 27 करोड़ की लागत से प्रमुख तीन घाटों का विकास किया जाएगा।
इनमें भरत घाट, विश्राम घाट और राघव प्रयाग घाट शामिल हैं, जिनका कायाकल्प किया जाएगा। इन घाटों के विकास से 200 केवट परिवारों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि चित्रकूट के साथ ही दतिया स्थित पीतांबरा माई के मंदिर के लिए राज्य शासन द्वारा 25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है।
एसडीएम कार्यालय की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट (CM Visit in Chitrakoot) में अब एसडीएम भी बैठेंगे। यहां एसडीएम कार्यालय खोला जाएगा। सीएम ने चित्रकूट प्रवेश से एमपीटी चौराहा से कामतानाथ से एमपी-यूपी बॉर्डर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए सहमति प्रदान की।
संबंधित खबर:Scindia के सामने CM Mohan यादव ने KP Yadav से कर दी बड़ी डिमांड, दिया ये टास्क!
स्वदेश दर्शन में इनका होगा विकास
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन एवं प्रसार योजना में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए कई पर्यटन संभावनाएं और जनसुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश (CM Visit in Chitrakoot) में प्रसाद योजना के तहत अमरकंटक का 49 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से अमरकंटक में विकास कार्य का लोकार्पण और 25 करोड़ रुपए की लागत से पीतांबरा पीठ दतिया के विकास कार्यों का रिमोट से शिलान्यास हुआ।
साथ ही स्वदेश दर्शन 2.0 में ग्वालियर में 16 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से फूलबाग क्षेत्र में विकास और चित्रकूट में 27 करोड रुपए की लागत से घाटों के विकास कार्य का प्रमोचन किया गया।