Advertisment

MP के सफाईकर्मियों के लिए CM का बड़ा ऐलान: रैंकिग के हिसाब से मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जितने स्टार, उतने मिलेंगे रुपए

MP Safai Karamchari: MP के सफाईकर्मियों के लिए CM का बड़ा ऐलान, रैंकिग के हिसाब से मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जितने स्टार, उतने मिलेंगे रुपए

author-image
Preetam Manjhi
MP-Safai-Karamchari

MP Safai Karamchari: मध्य प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए CM मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। अब सफाईकर्मियों को रैंकिग के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सीएम ने कहा कि जिस निकाय को जितने स्टार मिलेंगे, उसमें कार्यरत सफाई मित्रों को उतने ही हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जो निकाय एक स्टार हासिल करेगा, उसे एक-एक हजार, दो, तीन से लेकर 5, 6, 7 स्टार तक प्राप्त कर सकते हैं। जो सात स्टार हासिल करेंगें, उन्हें सात हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835947893821239700

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के 50 जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इसी दौरान सफाईकर्मचारियों के लिए ये घोषणा की।

MP-Safai-Karamchari

CM ने कहा- जितने स्टार, उतने मिलेंगे रुपए

सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के सफाईकर्मचारियों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि जिस निकाय को जितने स्टार मिलेंगे, उसमें काम करने वाले सफाईकर्मियों को उतनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार मिलने पर नगर निगम के 8,117 सफाई मित्रों को पांच-पांच हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। इस दौरान सीएम और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में राशि भी ट्रांसफर की।

Advertisment

MP-Safai-Karamchari

मध्य प्रदेश को मिला देश में सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा

बता दें कि साल 2022 में हुए स्वच्छता के सर्वे में एमपी को देश के सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है। वहीं 2023 में देश का सबसे अच्छा राज्य घोषित किया गया। मध्य प्रदेश को स्वच्छता के मामले में 7 राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिले हैं। प्रदेश के 361 निकाय ODF डबल प्लस, 3 निकाय ODF प्लस और 7 निकायों को ODF का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।

अगर बात करें एमपी के शहरों की तो इंदौर को स्वच्छता सर्वे पुरस्कार 2023 में लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। साथ ही इंदौर वाटर प्लस प्रमाणन और सात स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हाल ही की बात करें तो नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में स्वच्छ वायु सर्वे 2024 में जबलपुर ने वायु गुणवत्ता के सुधार में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

CM यादव ने ये भी कहा

इस दौरान सीएम यादव ने चेचक की बीमारी के टीके से ईजाद होने का तरीका बताते हुए कहा कि जब भारत में अंग्रेज राज्य कर रहे थे, उस समय दुनिया भर में चेचक की बीमारी फैली हुई थी।

Advertisment

इसके बचाव के भी कोई साधन नहीं थे। उस समय अगर किसी को चेचक का फोड़ा होता था, तो वह बबूल के कांटे से फोड़कर मवाद निकाल लिया करते था।

फिर इसी मवाद को चेचक से पीड़ित दूसरे व्यक्ति को लगाते थे, जिससे बीमारी की एंटीबॉडी तैयार हो जाती थी। ऐसा करने के बाद उस व्यक्ति को चेचक की बीमारी नहीं होती थी। अंग्रेजी शासकों ने इस फॉर्मूले को लंदन भेजा और फिर चेचक के टीके का अविष्कार हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद

Advertisment

MP के जिला अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों की शुरुआत: मरीजों को मिलेंगी इतनी सस्ती दवाइयां, जानें कैसे

hindi news bhopal news MP news madhya pradesh news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर cm big announcement for mp safai karamcharis incentive amount will be given as per ranking mp safai karamcharis incentive amount एमपी के सफाई कर्मचारियों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान रैंकिंग के हिसाब से दी जाएगी प्रोत्साहन राशि एमपी सफाई कर्मचारी प्रोत्साहन राशि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें