रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट है। इसी सिलसिले में रविवार को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक भी ली। इस बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और तैयारियों पर चर्चा हुई, इसके अलावे कई अन्य अहम फैसले लिए गए हैं।
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि अब हर रोज सरकार ये जानकारी भी सार्वजनिक करेगी कि किस कोविड सेंटर में कितने बेड खाली हैं, ताकि लोगों में बिस्तरों की संख्या को लेकर कंफ्यूजन ना हो। उन्होंने बताया कि बैठक में सुझाव आया किया कम से कम 1 महीने के बाद ही आंगनबाड़ी खोलने पर विचार करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जहां संक्रमण कम हो स्थिति सामान्य हो वहीं आंगनबाड़ी खोली जाएंगी। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की अनिवार्यता नहीं है। इतना ही नहीं होम आइसोलेसन को लेकर बनाए नियमों को भी शिथिल किया गया। वहीं निजी डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए पैकेज का भी एलान किया गया। सरकारी डॉक्टरों से परामर्श के लिए तीन शिफ्टों में एक कॉल सेंटर शुरू करने पर भी सहमति बनी है।