सीएम भूपेश ने गोधन न्याय योजना के विरोध पर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- विरोध करना बीजेपी की मजबूरी
रायपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलायों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, इसी मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचे। वहां सीएम ने महादेव की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की, साथ ही महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।
वहीं बीजेपी के गोधन न्याय योजना के विरोध पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा और कहा कि बीजेपी की मजबूरी है विरोध करना। इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गाय के नाम से वोट मांगने वाले इस योजना के सफल होने से पिछड़ गए हैं।