CM भूपेश बघेल ने की अधिकारियों से चर्चा, लिया परिचय, दी बधाईंयां

CM भूपेश बघेल ने की अधिकारियों से चर्चा, लिया परिचय, दी बधाईंयां

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। सीएम बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, सरगुजा संभाग आयुक्त जेनेविवा किन्डो, सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस. उपस्थित थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password