CM Bhupesh Baghel: बीते दिन ही आप के राष्ट्रीयसंयोजक अरविंद केजरीवील ने कहा था कि भारतीय नोटों पर मां लक्ष्मी और गणेश का चित्रण होना चाहिए। जिसके बाद से इस बहाने कई नेता केजरीवाल को निशाना बना रहे है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी केजरीवाल की आप सरकार को घेरा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के बारें में बात करना समय की बर्बादी है जो एक तरह से बीजेपी की बी टीम है।
वहीं हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए प्रचारक चुने जाने की बात करते हुए बघेल ने कहा, “पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुझे जिम्मेदारी मिली है और इस समय हिमाचल प्रदेश में बदलाव की लहर भी चल रही है। मुझे पूरा विश्वास है। कि कांग्रेस 8 दिसंबर को स्पष्ट बहुमत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।”
बता दें कि बीते बुधवार केजरीवाल ने सवाल किया,“अगर हमारे साथ देवी-देवता का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।” केजरीवाल ने कहा, “अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक-दो दिन में पत्र लिखूंगा।” मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया था, जो एक मुस्लिम देश है और जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश का चित्र मौजूद है।