केंद्र के विधेयक को SC में चुनौती देगी राज्य सरकार, सीएम ने कहा-ये फैसला किसानों के लिए बेहद खतरनाक

केंद्र के विधेयक को SC में चुनौती देगी राज्य सरकार, सीएम ने कहा-ये फैसला किसानों के लिए बेहद खतरनाक

रायपुर: केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीनों विधेयकों (Agricultural Bills) का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (CM Bhupesh Baghel) ने विरोध किया है। उनका कहना है कि, एक राष्ट्र-एक बाजार अध्यादेश से मंडी का ढांचा खत्म हो जाएगा। अब वे इन तीनों विधेयकों के खिलाफ केंद्र सरकार को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाने का फैसला लिया है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1306904331224977410

'एक राष्ट्र एक बाजार' विधेयक का विरोध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के विधेयकों का विरोध करते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार का एक राष्ट्र-एक बाजार अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार के इस फैसले से आने वाला समय किसानों के लिए बेहद खतरनाक होगा। हम केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों का विरोध करेंगे।

सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, इस नए कानून से मंडी का ढांचा खत्म हो जाएगा। लघु और सीमांत किसानों का शोषण होगा। उनमें इतनी क्षमता नहीं है कि वे राज्य के बाहर जाकर उपज को बेंच सके। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिग से निजी कंपनियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article