CM Baghel Diwali Gift: तीन बड़ी योजनाओं के लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात ! 1900 करोड़ का दिया ‘दिवाली गिफ्ट’

CM Baghel Diwali Gift: तीन बड़ी योजनाओं के लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात ! 1900 करोड़ का दिया ‘दिवाली गिफ्ट’

छत्तीसगढ़। CM Baghel Diwali Gift इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छत्तीसगढ़ वासियों को दीवाली पर बड़ी सौगात मिली है जी हां आज सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं- राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।

किसानों की मनेगी अच्छी दीवाली

आपको बताते चलें कि, आज की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, दीपावली का त्यौहार नजदीक है और आप सभी के खाते में राशि आने से आप सभी इसको अच्छे से मना सकेंगे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लगभग 1900 करोड़ की राशि भेजी गई है जिसके तहत आने वाले प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और गौठान समितियों को इसका लाभ मिलेगा। आपको बताते चलें कि, ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रूपए, ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रूपए और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया है।

कर्मचारियों का बढ़ाया डीए

आपको बताते चलें कि, हाल ही में सीएम बघेल ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भी खुशी का माहोल है. त्योहार के पहले सभी वर्गों के पास पैसा आने से बाजार में भी रौनक रहेगी। आपको बताते चलें कि, इस बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, डॉ.शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेंड़िया, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, डॉ. एस. भारतीदासन, अंकित आनंद, उपसचिव सौम्या चौरसिया और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article