एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने स्कूलों को सख़्त लहज़े में चेताया है कि पैरेंट्स पर किसी ख़ास दुकान से स्टेशनरी लेने का प्रेशर न बनाया जाए.. ऐसा करने वाले स्कूलों पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.. ज़ाहिर है, सीएम के इस ऐलान के बाद पैरेंट्स ने राहत महसूस की है।