Bhopal, Indore समेत इन जिलों में गरजेंगे बदरा, MP के इन 17 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश के हर जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा और बुरहानपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश (MP Monsoon 2025) देखने को मिली। इसके अलावा रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, झाबुआ, श्योपुर कलां, गुना और रायसेन जिलों में भारी बारिश के साथ सीधी और अलीराजपुर में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। चलिए जानते हैं, आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है। भोपाल समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां मानसून (MP Monsoon 2025) की एंट्री तो हो गई है, लेकिन अभी बारिश कम हो रही है। आने वाले दिनों में इन जिलों में बारिश का दौर बढ़ेगा। रविवार, 22 जून को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी और पन्ना में गरज-चमक के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को 17 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, गुना, अशोकनगर, सागर और दमोह में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, विदिशा समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (MP Monsoon 2025) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार, 23 जून को शिवपुरी, अशोकनगर, सागर में रेड अलर्ट (MP Monsoon 2025) जारी किया है। इन 3 जिलों में गरज-चमक के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना और पन्ना में बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के अलावा विदिशा, रायसेन, दमोह, छतरपुर, दतिया, भिंड, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के अलावा बाकी के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।