बैतूल। सीएमएचओ कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय के एक बाबू बलवंत सिंह राजपूत ने कार्यालय में ही सल्फास की गोली खा ली। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत ही शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बाबू की पत्नी ने पूर्व सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। पत्नी के मुताबिक 2017 से एक्सीडेंटल एम्बुलेंस को लेकर एक मामला चल रहा था जिसमे पूर्व सीएमएचओ द्वारा वाहन के कागजात लिपिक को नहीं दिए जा रहे थे और उस प्रकरण में कल पेशी थी जिसमें बाबू काग़ज़ जमा नहीं करवा पाए थे। जिसको लेकर बाबू काफी टेंशन में था। आज सुबह भी बाबू रोजाना की तरह सुबह ऑफिस आए थे जंहा उन्होंने जहर का सेवन कर लिया। इस मामले की जानकारी लगते ही वर्तमान सीएमएचओ ए के तिवारी निजी चिकित्सालय पहुंच गए थे और इस पूरे मामलें की जांच करने का आश्वासन दिया है।
ग्वालियर के बन्हेरी गांव में फिर तनाव: लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते दिखे लोग, 20 पर FIR, सरपंच की हत्या का विवाद जारी
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बन्हेरी गांव में फिर तनाव बढ़ गया है। डेढ़ साल पहले हुई सरपंच विक्रम...