हाइलाइट्स
-
ग्वालियर के इस वार्ड में 20 दिन से सड़क पर बह रहा गंदा पानी
-
पार्षद ने कई बार निगम कमिश्नर और अमले अमले को शिकायत की
-
सीवर साफ करते पार्षद का वीडियो हुआ वायरल
Gwalior Nagar Nigam News : ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में सफाई के हालात बद से बदतर हैं।
यहां जनता की सुनवाई तो दूर की बात है, जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनी जा रही है।
और ये सब तक हो रहा है जब देश और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी (BJP) की हुकूमत है और इसी पार्टी के पार्षद (paarshad) की सुनवाई नहीं हो रही है।
इस (Gwalior Nagar Nigam News) व्यवस्था की पोल मंगलवार, 2 अप्रैल को तब खुली जब बीजेपी (BJP) के एक पार्षद (paarshad) को सफाई के लिए खुद ही सीवर में उतरना पड़ा।
कमिश्नर और निगम अमले को कई बार शिकायत कर चुके थे पार्षद
देश, प्रदेश और ग्वालियर नगर निगम परिषद (Gwalior Nagar Nigam News) में भी बीजेपी का बहुमत है।
यानी सर्वत्र बीजेपी छाई हुई है। इसके बावजूद ग्वालियर में बीजेपी पार्षद की सुनवाई नहीं हो रही थी।
बीजेपी पार्षद (वार्ड- 15) ने कई बार सीवर की सफाई के लिए नगर निगम कमिश्नर और विभाग (Gwalior Nagar Nigam News) के अमले से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
वहीं सीवर की गंदगी के कारण वार्ड के लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा था।
इसको देखते हुए पार्षद देवेंद्र राठौर ने मंगलवार को खुद ही सफाई करने की ठान ली और ओवर फ्लो सीवर में उतर गए। कुछ ही देर में वहां स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
अपनी ही सरकार को किया कटघरे में खड़ा
एक तरह से अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी पार्षद ने मोर्चा खोल दिया। कुछ ही देर में पार्षद का सीवर चेंबर साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जिसमें पार्षद का कहना है कि न आयुक्त सुन रहे हैं न ही निगम का अमला ( ठेकेदार )। अब जनता ने वोट दिया है तो उसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
प्रदेश के ये मंत्री भी ऐसा कई बार कर चुके
यहां बता दें, इससे पहले ग्वालियर के इसी क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऐसा कांग्रेस और बीजेपी में रहते कई बार कर चुके हैं।
इधर, वीडियो वायरल होते ही निगम में हलचल मची और कुछ देर बाद ही निगम का अमला घटना स्थल पर पहुंचा गया और सीवर को साफ कराया है।
पिछले 20 दिन से सड़क पर ओवर फ्लो हो रहा सीवर
लोगों का कहना है कि ग्वालियर के गदाईपुरा इलाके में पिछले 20 दिन से सीवर जाम होकर ओवर फ्लो हो रहा था। नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam News) में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
यहां गदाईपुरा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी, मोहल्ला के लोग सीवर के बहते पानी से परेशान थे। वहीं गंदगी लोगों को बीमार कर रही है।
वार्ड के लोगों लगा रहे थे पार्षद के चक्कर
यही कारण है कि लोग बार-बार क्षेत्रीय पार्षद और बीजेपी नेता देवेन्द्र राठौर के घर के चक्कर लगा रहे थे।
यह पूरा एरिया वार्ड नंबर-15 और ग्वालियर विधानसभा में आता है। यहां बीजेपी का पार्षद होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन (Gwalior Nagar Nigam News) कोई सुनवाई नहीं कर रहा था।
कमिश्नर से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई थी
ऐसे में पार्षद देवेन्द्र राठौर ने जब नगर निगम आयुक्त और निगम के अफसरों (Gwalior Nagar Nigam News) से कई बार सीवर सफाई के लिए कहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
मजबूर होकर मंगलवार को पार्षद खुद ही सीवर में उतर गए और सफाई करने लगे।
सफाई करते पार्षद का वीडियो वायरल
बीजेपी पार्षद राठौर ने एक के बाद एक अलग-अलग सीवर चेंबर में उतरकर सफाई की, जिसका वीडियो नगर निगम आयुक्त तक पहुंचा,
तो आनन-फानन में नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam News) का सफाई अमला गदाईपुरा पहुंचा और सफाई कराई।
ये खबर भी पढ़ें: निजी स्टॉफ क्यों बदलते रहते हैं CM Dr Mohan Yadav, बंसल न्यूज से खास चर्चा में खोला राज ?
पार्षद बोले- नगर निगम के अफसर नींद में हैं
वार्ड क्रमांक-15 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र राठौर का कहना है कि ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam News) के अफसर नींद में हैं।
मेयर अफसरों की मनमानी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हैं। आज गदाईपुरा में सीवर साफ की है, यदि अधिकारियों का यही निरंकुश रवैया बना रहा तो हर गली मोहल्ले के सीवर को मैं खुद साफ करुंगा।
साथ ही पार्षद ने जनता के वोट की कीमत हर हाल में चुकाने की बात कही।
ये खबर भी पढ़ें:Bhopal News: भोपाल नगर निगम का कारनामा: पांच साल कर्मचारियों के 41 करोड़ जमा नहीं कराए, जबकि 12 % कर्मचारियों से वसूले
स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में ग्वालियर फिसड्डी
कुछ महीने पहले देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग जारी की गई थी। जिसमें ग्वालियर फिसड्डी रहा है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट में ग्वालियर का 18वां स्थान है।
वहीं स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में इंदौर कई साल से नंबर-1 पर पर काबिज है।