भोपाल। मध्यप्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण में हमेशा से ही अव्वल नंबर पर रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम आज दोपहर को आने वाले इस उपलक्ष्य में दिल्लों में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भोपाल को कई अवॉर्ड मिलने जा रहे है । कार्यक्रम के दौरान नगर निगम को वॉटर प्लस सर्टिफिकेट और फाइव स्टार रेटिंग मिलना तय है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय आवास एवं विकास विभाग और भोपाल नगर निगम के कई आता अधिकारी आज दिल्ली पहुंचेंगे। भोपाल के लिए कई श्रेणी है जिनमे पुरस्कार मिल सकता है।
फिलहाल अभी घोषणा नहीं हुई है क्योंकि अवॉर्ड की अधिकृत घोषणा कार्यक्रम के दौरान की जाएगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार जी जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार भोपाल की ओवरऑल रैंकिंग 19वें से चढ़कर 6 होने जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पिछले दो बार से भोपाल वाटर प्लस और फाइव स्टार का दावा कर रहा था। इस बार यह दोनों अवॉर्ड भोपाल को मिलना तय है। राज्य की कैटेगरी में मप्र को इस बार नंबर 1 का अवॉर्ड मिल सकता है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अवॉर्ड देंगी। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी, बेस्ट सस्टेनेबल स्टेट कैपिटल जैसे कुछ अवॉर्ड मिल सकते हैं। जब अवार्ड की घोषणा की जाएगी तब देखने योग्य बात रहेगी की कितने पुरस्कार भोपाल की झोली में आते है।