cleaning campaign in indore : सूखे नाले में भजन का आयोजन, जाने विस्तार से

स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर शहर के मूसखेड़ी स्थित सूखे नाले में भजन संध्या का आयोजन किया गया। लोगों ने जमकर डांस किया।

cleaning campaign in indore : सूखे नाले में भजन का आयोजन, जाने विस्तार से

इंदौर। आज कल अकसर देखते होंगे गमले में सब्जी उगाई जा रही, बैक लेन में बैडमिंटन प्रतियोगिता खेला जा रहा है। लेकिन इंदौर शहर में ऐसा देखने को मिला जहां सूखे नाले में भजन का आयोजन किया गया।

स्वच्छता में नंबर वन पर आने के लिए इंदौर अब शहर के नालों की सफाई पर भी फोकस कर रहा है। इसी क्रम में जारी स्वच्छता अभियान के तहत शहर के मूसखेड़ी स्थित सूखे नाले में भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय भजन गायकों की प्रस्तुति पर क्षेत्रीय लोगों ने जमकर डांस भी किया।

नाले में भजन का आयोजन

दरअसल इंदौर में चलाये जा रहे नदी-नाला सफाई अभियान के क्रम में यह अनूठा आयोजन चौधरी पार्क नाला विराट नगर मुसाखेडी में आयोजित किया गया। यहां सफाई के बाद सूख चुके नाले में इंदौर के भजन गायक व उनकी टीम द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने नाले में बैठकर भजनों को सुना। इस दौरान क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौजूद थे।

Toy hub indore : ‘TOY’ हब बना इंदौर, जाने क्यों बना हब

स्वच्छता के दिए गए संदेश

बता दें सातवीं बार इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर ये सब कवायद की जा रही है। कोशिश ये मैसेज देने की है कि इंदौर शहर के नाले भी इतने साफ और स्वच्छ कर दिए गए हैं कि वहां बैठक आयोजन किया जा सकता है। गंदगी से पटी रहने वाली बैकलेन भी अब साफ और स्वच्छ हो गई है।

इस अवसर पर भजन गायक टीम लखन नागर ग्रुप के लखन नागर, गुलाब नागर, रोहित शर्मा, विनित शर्मा, कमलेश साहु द्वारा अपने गायन और वाद्ययंत्र के माध्यम से स्वच्छता के साथ ही अन्य सुमधुर गीतों पर भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, क्षेत्रीय पार्षद मलखानसिंह कटारिया, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा कलाकारों का गोवर्धन से निर्मित मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

Adipurush first reviews: क्या दर्शकों को बांध पाएंगी आधुनिक युग की रामायण ? देखने जाने से पहले पढ़े रिव्यू

Nehru Memorial Museum Name Change: बदल गया नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, साल 1948 में जब रखी थी नींव

Gold Silver Price Today: क्या आज सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव, 60 हजार के करीब पहुंचा

Shajapur News: “अभिमन्यु” तोड़ेगा कुरीतियों का चक्रव्यूह, इस ऑपरेशन की हुई शुरुआत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article