Remove Flower Pot Stains Tips: सभी को घर में गार्डनिंग करना बहुत पसंद होता है. घर में टेरिस गार्डन बनाने से आपके घर की हवा ताज़ी होती है. साथ ही टेरिस गार्डन आपके घर में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ाता है. लेकिन कई बार टाइल्स वाले फर्श पर गमले से जंग के दाग बन जाते हैं.
टाइल्स वाले फर्श गमलों की मिट्टी और पानी की वजह से यह दाग और भी जिद्दी हो जाते हैं. इन दागों को निकालने में कई बार पूरी ताकत लगने के वाबजूद ये निकलते नहीं हैं. इससे महंगे से महंगा मार्बल भी खराब होने लगता है.
आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खें बताएंगे. इन नुस्खों की मदद से गमले से बने जंग के जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे.
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट:
बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को गमलों के निशान पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें. फिर मुलायम ब्रश या कपड़े से रगड़ें और पानी से साफ कर लें।
सिरका और पानी का घोल:
सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस घोल को निशानों पर स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. ब्रश या स्पंज से हल्के से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा:
नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को निशानों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. मुलायम ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड:
हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सीधे निशानों पर लगाएं. कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश या स्पंज से रगड़ें. साफ पानी से धो लें।
टी-ट्री ऑयल और पानी:
टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं. इस घोल को निशानों पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें. ब्रश या कपड़े से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।