/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Class-8th-examination-postponed-1.jpg)
खरगोन शहर कर्फ्यू के चलते कक्षा 8वीं और महाविद्यालयीन स्नातक और स्नातकोत्तर की सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आगामी आदेश तक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।कलेक्टर ने खरगोन शहर में जिन कक्षाओं 8 वीं और महाविद्यालयीन स्नातक और स्नातकोत्तर की आज परीक्षा होनी थी। उनकी परीक्षा स्थगित की गई है। आगामी आदेश पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।यह आदेश सिर्फ खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों पर होनी वाली परीक्षा को लेकर है।
खरगोन कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक फ़ोटो, वीडियो एवं मैसेज करने पर सम्बंधित व्यक्ति और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा खरगोन शहर में कर्फ्यू के दौरान शवयात्रा के लिए केवल 10 लोगो को शामिल होने की छूट दी गई है।
CM शिवराज का बड़ा बयान
खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि खरगोन में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। दंगाई को छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाईयों को कोई स्थान नहीं है। दंगाईयों को चिन्हित कर लिया गया है। केवल कार्रवाई का मतलब जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है उनको दंडित को किया ही जाएगा। लेकिन चाहे सार्वजनिक संपत्ति हो, चाहे निजी संपत्ति हो जितना नुकसान हुआ है उसकी बसूली भी उनसे की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एंव निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण और नुकसान की बसूल अधिनियम पारित किया है। क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे है। नुकसान का आंकलन करके बसूली भी की जाएगी। कठोरतम दंड़ दिया जाएगा जो उदहारण बन जाए। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।
नरोत्तम का बड़ा बयान
खरगोन की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि जिस घर से पत्थर आए हैं उस घर को पत्थर के ढेर में तब्दील करेगे। खरगोन और बड़वानी घटना के दोषियों के खिलाफ आज ही कार्यवाही होगी। सरकार का बुलडोजर आज ही चलेगा कल किसने देखा है। खरगोन में अभी शांति है। 77 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो चुका है। हमारे एसपी घायल है उनको गोली या छर्रा लगा है। आज के बाद से उपद्रवी दहशत में रहेगे।
खरगोन मामले में कांग्रेस का बड़ा बयान
खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में पथराव कर दिया गया। इसके बाद कई इलाकों में पत्थरबाजी हुई। तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। दंगाइयों ने पेट्रोल बम फेंके। इस मामले में कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश की गंगा जमुनी संस्कृति रही है। यहाँ सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर सारे धार्मिक पर्व मनाते है। साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों का कोई धर्म नहीं , ऐसे तत्व समाज के दुश्मन…खरगोन व सेंधवा की घटना सरकार का फ़ेल्यूअर है। पूरे मामले की जाँच हो… क़ानून तोड़ने वाले कोई भी हो किसी को बख्शा नहीं जाए। क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे , इसके प्रयास हो… सवाल यह है कि शांत प्रदेश में अचानक से चुनाव पूर्व इस तरह की घटनाएँ लगातार क्यों…? यह भी जाँच का विषय है…?
आपको बता दें कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस पर खरगोन और बड़वानी में जमकर पथराव किया गया था घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए थें। इतना ही नही खरगोन में मकान और वाहनों को भी जला दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us