होर्डिंग हटाने पर विवाद,मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, वीडियो वायरल

ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे से पहले ग्वालियर में पोस्टर वॉर छिड़ गया है।कांग्रेस ने पीसीसी चीफ के स्वागत में शहर में पोस्टर लगाए थे जिन्हें नगर निगम ने हटा दिए। इसकी भनक कांग्रेस के नेताओं को लगी तो हंगामा खड़ा हो गया। कांग्रेस के नेता इकट्ठा होकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह के नेतृत्व में फूल बाग पर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। जिससे काफी देर जाम के हालात बने रहे।
मंत्री के साथ झड़प भी हुई
इधर कांग्रेस के नेता हंगामा कर रहे थे तभी कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वहां से अचानक निकल रहे थे।तभी कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को देखकर कांग्रेस नेता उनके सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं की मंत्री के साथ झड़प भी हुई है पुलिस के दखल के बाद ये मामला शांत हुआ।
उपचुनाव को लेकर पोस्टर वॉर की सियासत शुरू,कमलनाथ के दौरे को लेकर बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी घबरा रही
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पोस्टर बैनर गलत तरीके से लगे हैं,इसके कारण हटा दिये गए।वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने बीजेपी पर कमलनाथ से डरने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कमलनाथ के ग्वालियर दौरे से बीजेपी घबरा रही है।इसके चलते यह हरकत कर रहीं हैं।