राजस्थान दौरे पर ऊंटगाड़ी में सफर करते दिखे CJI बीआर गवई, देखें Video

बीकानेर के रेतीले धोरो पर CJI बीआर गवई ने ऊंटगाड़ी की सवारी का आनंद लिया। उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और जस्टिस विजय बिश्नोई भी मौजूद रहे। यह सवारी न केवल रोमांचक रही बल्कि राजस्थान की रॉयल झलक भी पेश करती दिखी। शाम को उन्होंने बीकानेर की रंगीन संस्कृति और परंपराओं का अनुभव किया। स्थानीय कलाओं और रॉयल अंदाज़ ने मुख्य न्यायाधीश और अन्य अतिथियों को खास अनुभव दिया। अपने प्रवास के दौरान सीजेआई गवई ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेगा विधिक सेवा शिविर-2025 का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी जायजा लिया। एनआरसीसी की स्टॉल पर CJI गवई ने ऊंटनी के दूध से बने पेड़े का स्वाद चखा और ऊंटनी के दूध से बने अन्य उत्पादों की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बीकानेर के पंच गौरव, उस्ता कला और महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article