हाइलाइट्स
-
सीएम साय ने प्रदेश के शॉपिंग मॉल के लिए दिया निर्देश
-
सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच
-
सीएम ने शल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी
City Center Mall: रायपुर के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में एक साले के मासूम राजवीर की मौत के बाद सीएम साय ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल के लिए निर्देश दिया है. अब प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और ऐसे सार्वजनिक जगहों के सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच होगी. सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से दी है.
पिछले दिनों राजधानी रायपुर के शॉपिंग मॉल में दुर्घटनावश अबोध राजवीर की मृत्यु हृदयविदारक है। उस दुःख को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हो सकते।
वह महज दुर्घटना थी, फिर भी हमने प्रदेश के सभी मॉल्स समेत ऐसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, वहां लगे सुरक्षा उपकरणों आदि…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 21, 2024
बता दें कि राजधानी में मंगलवार को सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा हो गया था. हादसे में एक साल के मासूम बच्चे की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार तीसरी मंजिल से एक साल का बच्चा शख्स के हाथ से छूट गया था. इसका CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो में बच्चा एक शख्स के हाथ से छूटता हुआ दिखाई दे रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall Accident) में हुए हादसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो लोग मॉल में घूम रहे होते हैं, जिसमें से एक शख्स के पास गोद में बच्चा दिख रहा है. दोनों शख्स पास-पास दिख रहे हैं. तभी एक शख्स ने बच्चे को ऐक्सलेटर में चढ़ाने के लिए एक हाथ बढ़ाया, तभी गोद से मासूम फिसल गया और तीसरे माले से नीचे जा गिरा. हादसे में उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद मासूम बच्चे को लेकर परिजन बेरंग बाजार स्थित बाल गोपाल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे (City Center Mall Accident) को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पेरेंट्स झारखंड नंबर प्लेट की गाड़ी से मॉल में पहुंचे थे. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये सावधानी रखें पेरेंट्स
चाइल्ड केयर संस्थाओं की सलाह है कि जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो अपने बच्चों को लेकर सजग रहें। किसी मॉल (City Center Mall Accident) या फिर पहाड़ी वाले इलाकों में जाएं तो बच्चों को ले जाने से पहले उनको लेकर सावधानी जरूर बरतें।
उन्हें गोद में बैठाकर कभी भी पहाड़ी किनारे से झांके नहीं। मॉल में बच्चों को अकेला छोड़ने व मॉल के अंदर खेलने के लिए छोड़ते समय ये जरूर देखें कि उनकी सुरक्षा के लिए क्या सभी जरूरी इंतजाम हैं।
इसके बाद भी बच्चे पर निगरानी बनाए रखें। बच्चों को रिस्क वाली जगहों पर एक-दूसरे को पास न करें.