Advertisment

Citizenship News: अमीर देशों की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे, जानें कौन सा देश है भारतीयों की पहली पसंद

Citizenship News: अमीर देशों की नागरिकता हासिल करने में भारतीय टॉप पर हैं। भारतीय, जो विदेशी नागरिकता प्राप्त करने में भी आगे हैं।

author-image
Bansal news
Citizenship News: अमीर देशों की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे, जानें कौन सा देश है भारतीयों की पहली पसंद

Citizenship News: अमीर देशों की नागरिकता हासिल करने में भारतीय टॉप पर हैं। भारतीय, जो ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) देशों में प्रवास करने में शीर्ष पर हैं, विदेशी नागरिकता प्राप्त करने में भी आगे हैं।

Advertisment

इसमें भी अमेरिका नागरिकता लेने के मामले में भारत के लोगों की सबसे पहली पसंद है। कनाडा ने विदेशी नागरिकों को नागरिकता देने में सबसे तेज वृद्धि दिखाई है।

नागरिकता देने में तेजी दिखा रहा कनाडा

पेरिस-इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक में जारी ओईसीडी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारतीय अमीर देश की नागरिकता प्राप्त करने वाले सबसे बड़े राष्ट्रीय समूह हैं। साथ ही कनाडा ने 2021 और 2022 के बीच नागरिकता देने के मामले में सबसे बड़ी (174%) वृद्धि दर्ज की है।

पिछले वर्ष भी OECD देश की नागरिकता प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या सबसे अधिक थी। 28 लाख, जो 2021 की तुलना में 25% अधिक है। रिपोर्ट 2022 के लिए मूल देश के डेटा का विस्तृत विवरण प्रदान नहीं करती है।

Advertisment

नागरिकता देने में टॉप पर अमेरिका

2021 में लगभग 1।3 लाख भारतीयों ने OECD सदस्य देश की नागरिकता हासिल कर ली। 2019 में ये आंकड़ा करीब 1।5 लाख था। चीन 2021 में इस दौड़ में पांचवें स्थान पर आया क्योंकि लगभग 57,000 चीनियों ने ओईसीडी देश की नागरिकता हासिल की। 38-सदस्यीय ओईसीडी में शीर्ष तीन देश जिन्होंने 2021 में भारतीय प्रवासियों को पासपोर्ट सौंपे वे अमेरिका (56,000), ऑस्ट्रेलिया (24,000) और कनाडा (21,000) हैं।

क्यों विदेश जा रहे भारतीय

घूमने में आसानी: विदेशी नागरिकता से देश-विदेश घूमने में आसानी होती है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के पासपोर्ट होने पर कई देशों में बिना वीजा भी यात्रा की सुविधा मिल जाती है।

काम: कई देशों में पर काम का अधिकार भी एक वजह है। कई लोग इसका फायदा उठाते हैं।

Advertisment

स्टडी: कई लोग स्टडी वीजा पर जाते हैं। ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। इसके बाद स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं और नागरिकता हासिल कर लेते हैं।

सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट- कई देशों व्यक्ति रूप से अन्य देशों के नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट की अनुमति देते हैं।

नौकरियां- विदेशों में सरकारी और संवेदनशील क्षेत्रों में नौकरी का भी मौका मिलता है।

Advertisment

क्यों भारतीय ले रहे हैं विदेशी नागरिकाता?

भारत के लोग कई कारण से विदेश जा रहे हैं। कई लोग पढ़ने के लिए वीजा लेकर विदेश जाते हैं। तो कुछ देश-विदेश घूमने में आसानी हो इस कारण अन्य देशों की नागरिकता ले रहे हैं। बता दें कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के पासपोर्ट होने पर कई देशों में बिना वीजा भी यात्रा की सुविधा मिल जाती है।

साथ ही विदेश में सरकार अन्य देशों के नागरिकों को संवेदनशील क्षेत्रों में नौकरी का भी मौका देती है।

ये भी पढ़ें:

India Mobile Congress 2023: पीएम मोदी 27 अक्टूबर को ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा अलग

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, मार्कस स्टोयनिस की जगह खेलेंगे कैमरून ग्रीन

Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

Pre-Wedding Function Tips: प्री-वेडिंग फंक्शन में आपको करवाना है हल्दी सेरेमनी का शूट, बस इन टिप्स को रख लें याद

Citizenship News, World news, Citizenship, Visa, Indian Passport, नागरिकता समाचार, विश्व समाचार, नागरिकता, वीज़ा, भारतीय पासपोर्ट

indian passport world news visa Citizenship News Citizenship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें