Cirkus Teaser Out: बॉलीवुड के रोमांचक हीरो रणवीर कपूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के बैनर तले बनी फिल्म सर्कस में नजर आने वाले है जिसका टीजर हाल ही में जारी हुई है जिसमें फुल कॉमेडी और इंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म में कॉमेडी के कई महाराथी हंसने पर मजबूर करेगे।
जानिए कैसा है फिल्म का टीजर
आपको बताते चलें कि, टीजर से साफ समझ में आ रहा है कि इसमें बीते समय और आज के समय के बदलावों को दिखाया गया है. इसकी शुरुआत संजय मिश्रा से होती जो दर्शकों को कहते हैं कि 60 के दशक में आपका स्वागत हैं. इसके बाद जॉनी लीवर कहते हैं कि उस दौर में बच्चे दादा-दादी से सवाल किया करते थे गूगल से नहीं, उस समय न्यूज सिर्फ न्यूज हुआ करती थी ब्रेकिंग न्यूज नहीं. उस समय बच्चे लोरी सुनकर सोया करते थे किसी स्टोरी देखकर नहीं… कुल मिलाकर पहले के और आज के दौर को कम्पेयर करते दिखाया गया है।
फिल्म में दिखेगी 60 के दशक की झलक
यह फिल्म गुलजार-संजीव कुमार की फिल्म ‘अंगूर’ से प्रेरित है, जो बदले में शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स का रूपांतरण है। इसे फिल्म को क्लासिक बनाने के लिए फिल्म की कहानी को 60 के दशक में सेट किया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी की फेवरेट टीम को इसमें कास्ट किया गया। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में टीकू तलसानिया, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर और व्रजेश हिरजी शामिल है।