Cirkus Motion Poster : बॉलीवुड के रोमांचक हीरो रणवीर सिंह ( Actor Ranveer Singh) एक बार फिर अपनी कॉमेडी और अदाकारी का तड़का लगाने आ रहे है जहां पर अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ का मोशन पोस्टर फैंस के लिए रिलीज किया है तो वहीं पोस्टर ने नजर आया है कि, एक्टर डबल रोल में नजर आएगे।
काफी पसंद किया जा रहा पोस्टर
आपको बताते चलें कि, आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जहां पर रणवीर सिह ने अपने ‘सर्कस परिवार’ के कैरेक्टरों का परिचय देने वाले मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और पोस्ट कैप्शन दिया- अगले हफ्ते ट्रेलर रिलीज होने से पहले, हमारे सर्कस परिवार से मिलें. पोस्टर में रणवीर सिह की दोहरी भूमिका (डबल रोल) के लिए दो अलग-अलग लुक में एक एक्सपीरिएंस देता है, जिसमें पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा समेत अन्य कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगे।
रोहित शेट्टी ने किया निर्माण
आपको बताते चलें कि, इस अपकमिंग फिल्म का निर्माण पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एर्स’ पर आधारित है. रणवीर फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक जैसे जुड़वां बच्चों के दो सेटों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से जन्म के समय अलग हो गए थे। आपको बताते चलें कि, भी सहायक अभिनेताओं सिद्धार्थ जाधव, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, ब्रजेश हिरजी और अश्विनी कालसेकर को प्रमुख भूमिकाओं में शामिल किया है।