Circular Journey Ticket: भारतीय रेलवे जहां पर समय-समय पर अपने यात्रियों को सुविधा देते रहता है वहीं पर अगर आप भी कई जगहों की यात्रा करने या तीर्थ यात्रा का प्लान बना रहे है तो आपको सर्कुलर यात्रा टिकट काम आ सकता है। इस टिकट के जरिए आप कई प्रकार के टिकट बुक करा सकते है।
जानिए क्या होता है सर्कुलर टिकट
आपको इस खास तरह के सर्कुलर टिकट के बारे में बताते चलें तो, यह कई स्थानों की तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करने के लिए फायदेमंद होता है भारतीय रेलवे आपको इस टिकट की सुविधा देता है इसके जरिए आप सभी कैटेगरी में सफर कर सकते हैं. सर्कुलर यात्रा टिकट जारी करने से पहले, यात्री को अपने यात्रा-विरामों के लिए अधिकतम आठ स्टेशनों (आरंभिक/गंतव्य स्टेशन को छोड़कर) के नाम देने होते हैं। जिसके वैधता की बात की जाए तो, सर्कुलर टिकट की वैधता अवधि यात्रा के दिनों और यात्रा-विराम के दिनों जानने के बाद की जाती है. इसमें यात्रा के दिनों में प्रतिदिन 400 कि.मी. या उसके किसी भाग की दूरी और यात्रा-विराम की गणना के लिए 1 दिन में 200 कि.मी. की गिनती की जाएगी. टिकट पर यात्रा की दी गई तारीख से टिकट वैध होगा. यात्रा- विराम पर यात्रा आरंभ करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होता है. यात्रा आरंभ करते समय यात्री टिकट पर अपने हस्ताक्षर करके तारीख डालता है।
जानिए क्या होती है टिकट की शर्ते
आपको बताते चलें कि, इस सर्कुलर टिकट का उपयोग करने की कई शर्ते होती है जिसमें सर्कुलर यात्रा टिकटों पर यात्रा-विराम के सामान्य नियम लागू नहीं होंगे, जो समान स्टेशन से आरंभ होकर वहीं समाप्त होते हैं. सबसे छोटे मार्ग या छोटे मार्ग से 15% लंबे मार्ग की वापसी यात्रा के लिए जारी टिकट सर्कुलर यात्रा टिकट नहीं माने जाएंगे। बताया जा रहा है कि, भारतीय रेलवे ने पहले से ही कुछ ट्रैवल पैकेज बनाए हैं जिसके जरिए आप इस टिकट पर नियमित यात्रा कर सकते है। इसके अलावा 1,000 किलोमीटर की यात्रा करते समय, सीनियर सिटीजन सर्कुलर यात्रा टिकटों की कीमत पर छूट के पात्र हैं, पुरुषों को जहां 40 फीसदी की छूट मिलती है, वहीं महिलाएं 50 फीसदी की छूट दी जाती है।