New Unlock Guidelines: 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाहॉल और जिम, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य

New Unlock Guidelines: 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाहॉल और जिम, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य, Cinema halls and gyms will open from July 5 to follow covid protocol in New Unlock Guidelines

New Unlock Guidelines: 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाहॉल और जिम, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है जिनके तहत सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है।

इस बारे में विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना वायरस महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए पांच जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी। योगी ने कहा कि कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है और उनकी जरूरतों/समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article