Cinema hall fire : कोलकाता के सिनेमाघर में आग लगी

Cinema hall fire : कोलकाता के सिनेमाघर में आग लगी Cinema hall fire: Fire breaks out in Kolkata's cinema hall

Cinema hall fire : कोलकाता के सिनेमाघर में आग लगी

Fire breaks out in Kolkata cinema hall : कोलकाता के मलिक बाजार इलाके में खाली पड़े एक सिनेमाघर में मंगलवार को आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब 2:25 बजे आग लगी और पांच दमकल वाहनों ने करीब आधे घंटे में इसे बुझा दिया। उन्होंने कहा कि बेनियापुकुर थाने में खाली पड़े ‘पार्क शो हाउस’ की ऊपरी मंजिल पर आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article