CID TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन सस्पेंड, MP की राजधानी भोपाल में की थी गुंडागर्दी, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब के नशे में गुंडागर्दी करते हुए पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले CID के TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन सस्पेंड।

CID TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन सस्पेंड, MP की राजधानी भोपाल में की थी गुंडागर्दी, देखें वीडियो

भोपाल। CID TI suspended मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब के नशे में MP नगर थाने में की गुंडागर्दी करते हुए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले CID के TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन को सस्पेंड कर दिया गया है। बंसल न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद CID TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे

एमपी नगर थाना क्षेत्र में शराब पी रहे थे

दरअसल, भोपाल के एमपी नगर थाने में सीआईडी CID TI suspended के स्पेक्टर की अभद्रता का मामला सामने आया है। वह दो साथियों के साथ एमपी नगर थाना क्षेत्र में शराब पी रहे थे। इस दौरान वहां पर गश्त कर रही टीम ने उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें थाने लेकर आए तो उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर को मारने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” और “द केरला स्टोरी” पर सियासत जारी, कर्नाटक चुनाव में छग सीएम ने दिया यह बयान

शासकीय कार्य में बाधा

पुलिस कर्मी के साथ आभद्रता का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके बाद CID TI suspended सीआईडी के थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और आबकारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- एमपी के हरदा और सीजी के अंबिकापुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्यों

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article