रांची हिंसा। CID Investigation in Ranchi Violence इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते जून को सामने आए पुलिस फायरिंग मामले में अब सीआईडी (CID Investigation) की एंट्री हो गई है जहां पर जल्द जांच शुरू हो जाएगी।
सीआईडी अधिकारी ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस मामले में वरिष्ठ CID अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, पुलिस फायरिंग मामले की जांच अब CID करेगी। CID की 3 सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। उपाधीक्षक एमएस मुंडा को जांच अधिकारी बनाया गया है। 2 निरीक्षक राजेश कुमार और रविकांत जांच में उनकी सहायता करेंगे। हम कागजात और विवरण देख रहे हैं। 24 जून को NHRC के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विशेष मामले को CID को स्थानांतरित कर दिया गया था। विभिन्न पुलिस थानों में कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक को CID ने ओवरटेक कर लिया है। बाकी 47 मामलों की जांच रांची पुलिस कर रही है।
रांची हिंसा में पुलिस फायरिंग मामले की जांच अब CID करेगी।
CID की 3 सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। उपाधीक्षक एमएस मुंडा को जांच अधिकारी बनाया गया है। 2 निरीक्षक राजेश कुमार और रविकांत जांच में उनकी सहायता करेंगे। हम कागजात और विवरण देख रहे हैं: वरिष्ठ CID अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2022
जानें क्या था पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, यह मामला 10 जून को सामने आया है जहां पर जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा बड़ा हंगामा हुआ है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है, इस हिंसा को लेकर रांची के विभिन्न थानों में 48 केस दर्ज हैं जिसमें से 20 केस सोशल मीडिया मे भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर है। बता दें कि, इस घटना में हिंसा में दो लोगों की मौत भी हो गई थी तो वहीं कई लोग घायल हुए थे।