Chup Trailer Release: 1 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर ने खड़ें किए रोंगटे, इस दिन आ रही फिल्म, जानें कौन है एक्टर

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup Revenge Of The Artist Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Chup Trailer Release: 1 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर ने खड़ें किए रोंगटे,  इस दिन आ रही फिल्म, जानें कौन है एक्टर

Chup Trailer Release: बॉलीवुड के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup Revenge Of The Artist Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें एक्टर सनी देओल (Actor Sunny Deol) कमबैक कर रहे है।

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म 

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है जिसमें 1 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जिस फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का एंग्री यंग मैन का लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। वहीं पर कहानी को लेकर भी बताया जा रहा है कि, ये फिल्म एक ऐसे आर्टिस्ट की है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है जो कि सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है. इसके मारने का अंदाज भी काफी अलग है।

[video width="478" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/vmalf7BUIlbkporN.mp4"][/video]

23 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, 'चुप' की कहानी आर. बाल्की ने लिखी है जिसे 23 सितंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म में म्यूजिक अमित त्रिवेदी और गीत स्वानंद किरकिरेम ने दिया है, वहीं एक गाना अमिताभ बच्चन ने कंपोज कर फिल्म में रौनक बढ़ाई है। यहां पर फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस की उत्सुकता बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article