सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 18 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक गुना लोकसभा क्षेत्र के दौर पर रहेंगी। माना जा रहा है कि सिंधिया की जगह अब प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को गुना लोकसभा से प्रत्याशी बनाया जाएगा। वहीं श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि शिव लड़ें या पार्वती लड़े, भक्तों के लिए तो एक ही बात है।