Chunav Aayog Training 2025: केंद्रीय चुनाव आयोग (CEO) ने मध्यप्रदेश की दो महिला कलेक्टरों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के साथ ही 10 जिलों के ईआरओ (ERO) और 115 बीएलओ (BLO) भी ट्रेनिंग के लिए दिल्ली जाएंगे।
दिल्ली में दो दिन का होगा प्रशिक्षण
जिन जिलों के ईआरओ (इलेक्शन रिटर्निंग आफिसर) को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है, उनमें सतना, रीवा, उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, राजगढ़, खंडवा, धार, छिंदवाड़ा और रतलाम के ईआरओ शामिल हैं। कुल 27 जिलों की हर विधानसभा से एक बीएलओ को बुलाया गया है। ये 23 और 24 जून को दो दिन का प्रशिक्षण लेंगे। इन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी संबोधित करेंगे।
इन जिलों के BLO जाएंगे ट्रेनिंग लेने
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिन जिलों के बीएलओ को दिल्ली में होने वाली ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है उसमें सतना से सात, रीवा से आठ, सीधी से चार, सिंगरौली से तीन, शहडोल से तीन, अनूपपुर से तीन, उमरिया के दो, कटनी से चार, जबलपुर से आठ, डिंडोरी से दो, मंडला से तीन, बालाघाट से तीन, सिवनी से चार, नरसिंहपुर से चार, छिंदवाड़ा से सात, राजगढ़ से पांच, आगर मालवा से दो, खंडवा से चार, बुरहानपुर से दो, खरगोन से छह, बड़वानी से चार, अलीराजपुर से दो, झाबुआ से तीन, धार से सात, रतलाम से पांच, मंदसौर से चार, नीमच से तीन बीएलओ ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Kisan Protest: सरकार से MSP पर फसलों की खरीदी की मांग, नहीं माने तो जिला मुख्यालयों पर करेंगे आंदोलन
अब तक 130 बीएलओ ले चुके ट्रेनिंग
इसके पूर्व 12 दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चार राज्यों के 373 बूथ लेवल अफसरों को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुलाया था। इसमें एमपी के 130 बीएलओ शामिल थे। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में यह ट्रेनिंग हुई थी और इस बार भी IIIDEM में ट्रेनिंग होगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Agriculture Transfer List: मप्र में सहायक संचालक कृषि के तबादले, 48 अधिकारी इधर से उधर
MP Agriculture Transfer List: मध्यप्रदेश राज्य शासन ने कृषि कल्याण और कृषि विकास विभाग में 48 सहायक संचालकों के तबादले कर दिए हैं। पूरी लिस्ट नीचे देखें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…