Chulhe Wale Baba : अजब-गजब! जलते चूल्हे पर बैठा शख्स, सोशल मीडिया पर फैला रहा सनसनी, वीडियो वायरल

Chulhe Wale Baba : अजब-गजब ! जलते चूल्हे पर बैठा शख्स, सोशल मीडिया पर फैला रहा सनसनी, वीडियो वायरल chulhe-wale-baba-man-sitting-on-a-burning-stove-sensation-spreading-on-social-media-video-viral-pds

Chulhe Wale Baba : अजब-गजब! जलते चूल्हे पर बैठा शख्स, सोशल मीडिया पर फैला रहा सनसनी, वीडियो वायरल

Chulhe Wale Baba  : इस समय हर Ajab Gajab तरफ बाबाओं का दौरन जोर पकड़े है। कोई पर्चा बनाकर समस्याओं को दूर करने का दावा कर रहा है। तो वहीं कोई बिना भोजन-पानी के कारनामा दिखा रहा हैं वहीं अब एक और बाबा वायरल video viral हो रहे हैं। जी हां आग वाले बाबा के नाम से वायरल हो रहे ये बाबा कुछ अलग करके सुर्खियों में बने हैं। जलते चूल्हे पर बैठे ये बाबा सभी की सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बड़े आराम से बैठे पी रहे हैं बीड़ी - Chulhe Wale Baba 
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल video viral हो रहा है उसमें साफ-साफ दिख रहा है। जिसमें बाबा चूल्हे के उपर रखे लोहे के बड़े से तबे पर बैठे हैं। इतना नहीं इस चूल्हे में आग बढ़ाने के लिए और लकड़ियां डाली जा रही हैं। लेकिन बाबा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जबकि वे बड़े ही मजे से इस पर बैठे बीड़ी पी रहे हैं। जितनी आंच पर रोटियां जल जाती हैं उस पर बाबा बड़े ही आराम से बैठे हैं।

[video width="480" height="1072" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-24-at-1.08.35-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article