Christmas Parade Accident: क्रिसमस परेड में घुसी तेज रफ्तार कार पांच की मौत, 40 से ज्यादा घायल, देखें Video

Christmas Parade Accident: क्रिसमस परेड में घुसी तेज रफ्तार कार पांच की मौत, 40 से ज्यादा घायल, देखें Video Christmas Parade Accident: Five killed, more than 40 injured, watch video after speeding car rammed into Christmas parade

Christmas Parade Accident: क्रिसमस परेड में घुसी तेज रफ्तार कार पांच की मौत, 40 से ज्यादा घायल, देखें Video

वौकेशा। मिल्वौकी के उपनगर वौकेशा में रविवार को तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी अवरोधक तोड़ कर क्रिसमस परेड में घुस गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वौकेशा के अधिकारियों ने रविवार देर रात एक वक्तव्य में पुष्टि की कि घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने कहा कि मरने वालों तथा घायलों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कुछ लोग स्वयं भी अस्पताल पहुंचे थे। मरने वालों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article