Advertisment

SP Simala Prasad : मध्यप्रदेश का ये पुलिस थाना माॅनिटरिंग मामले में आया देश में अव्वल

SP Simala Prasad : मध्यप्रदेश का ये पुलिस थाना माॅनिटरिंग मामले में आया देश में अव्वल Chowpana Police Station of Madhya Pradesh came first in the monitoring case in the country vkj

author-image
deepak
SP Simala Prasad : मध्यप्रदेश का ये पुलिस थाना माॅनिटरिंग मामले में आया देश में अव्वल

SP Simala Prasad : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की पुलिस अधिक्षक सिमाला प्रसाद की अच्छी माॅनिटरिंग ने जिले का चैपना थाने को देश के अव्वल पुलिस थानों में शामिल करा दिया है। चैपना थाने को देश में छटवां स्थान मिला है। एसपी सिमाला प्रसाद की अच्छी माॅनिटरिंग, अपराधों का निराकण और पुलिस थाने के स्टाॅफ की अच्छी कार्यशैली के चलते यह बड़ी उपलिब्ध हासिंल हुई है।

Advertisment

publive-image

देश के अव्वल थानों की रैंकिंग केंन्द्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों ने की है। इससे पहले कोविड के चलते दो साल से रैंकिंग नहीं हो सकी थी। मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों से तीन तीन पुलिस थानों की रिर्पोट मांगी गई थी। जिसके बाद प्रदेश से तीन थानों के नाम भेजे गए थे। प्रदेश की ओर से बैतूल जिले का चोपना थाना, रानीपुर थाना और होशंगाबाद जिले का रामपुर थाना भेजा गया था। जिसके बाद दिल्ली से आई एक टीम ने तीनों थानों का निरिक्षण किया और रैंकिंग तैयार की थी जिसमें बैतूल को देश में छटवां स्थान मिला है। जबकि प्रदेश में पहला स्थान मिलना है। वही दोनों थाने टाॅप टेन से बाहर हो गए है।

चैपना थाने को मिली इस उपलब्धि पर प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बैजूल जिले की एसपी सिमाला प्रसाद को बधाई दी। पुलिस थानों की रैकिंग की घोषणा 20 जनवरी को आयोजित हुए आखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेल में डीजीपी सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में की गई थी।

कौन है एसपी सिमाला प्रसाद SP Simala Prasad

मध्य प्रदेश कैडर की महिला IPS सिमाला प्रसाद प्रदेश की इकलौती ऐसी आईपीएस अफसर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है। सिमाला प्रसाद बैतूल की एसपी हैं। लेकिन वो एक आईपीएस होने के साथ ही एक अभिनेत्री भी हैं। सिमाला प्रसाद ने फिल्म अलिफ़ में डायरेक्टर जैगम इमाम और अली की बहन शम्मी का रोल निभाया था। सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। सिमाला पूर्व आईएएस अधिकारी और भींड से एमपी रहे डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी हैं। ये 2011 बैच की IPS अधिकारी हैं। बतादें कि भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद सिमाला ने सेल्फ स्टडी से एमपी पीएससी की परीक्षा पास की थी।

Advertisment

publive-image

सिलेक्शन से पहले थिएटर में किया था काम

आईपीएस में सिलेक्शन से पहले उन्होंने थिएटर में भी काम किया था। एक दिन उनकी मुलाकात दिल्ली में अलिफ़ के डायरेक्टर जैगम इमाम से हुई, जैगम ने उनकी सादगी देखकर उनसे मिलने का समय मांगा और फिर उन्होंने अलिफ़ की स्क्रिप्ट सुनाई। स्क्रिप्ट सुनकर सिमाला इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गईं। क्योंकि इस फिल्म की कहानी उन्हें आम फिल्मों से अलग लगी इसलिए उन्होंने अपने काम से छुट्टी लेकर शूटिंग कम्पलीट की।

publive-image

2017 में रिलीज हुई थी पहली फिल्म

मालूम हो कि यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। फिल्म में सिमाला का किरदार एक ऐसे बच्चे की बहन का है जो मदरसे में पढ़ता है और डॉक्टर बनना चाहता है। बच्चे को जब स्कूल पढऩे के लिए भेजा जाता है तो कट्टरपंथी इसका विरोध करते हैं। इस फैसले से उस लड़के की बहन पर भी असर पड़ता है। इस फिल्म के अलावा उन्होंने 2019 में आई फिल्म नक्काश में भी एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया।

publive-image

रचनात्मक काम को लेकर चर्चा में रहती हैं

सिमाला प्रसाद आईपीएस अफसर बनने से पीएससी में चयनित होकर डीएसपी भी बनी थीं, लेकिन इनका बचपन से ख्वाब आईपीएस बनने का था। इसलिए डीएसपी बनने के बाद फिर सिविल सर्विस की तैयारियों में जुट गई और वर्ष 2011 में आईपीएस बनने में सफल हुईं। ये रतलाम की सीएसपी और नक्सली प्रभावित इलाके डिंडौरी समेत कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट भी रही हैं। वर्तमान में वो बैतूल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं और अपने रचनात्मक काम के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। लॉकडाउन में उनकी कविता ‘मैं खाकी हूं’ को काफी सराहा गया था।

Advertisment
Betul betul news ips simala prasad Simala Prasad Simala Prasad IPS actress simala prasad betul sp simala prasad betul sp simala prasad video ips officer simala prasad simala prasad actress simala prasad age simala prasad became a betul sp simala prasad bio simala prasad biography simala prasad family simala prasad interview simala prasad ips movie simala prasad ki movie simala prasad life story simala prasad lifestyle simala prasad movie simala prasad song simala prasad sp simala prasad video simala prasad wiki SP Simala Prasad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें