Chitrakoot News: RTO के न झुकने से तिलमिलाए विधायक, ठोका 70600 रुपये का चालान, शुरू हुई बदनाम करने की साजिश

Uttar Pradesh Chitrakoot News; जब ईमानदारी सत्ता से टकराती है, तो जमीन पर जंग और फिजाओं में अफवाहें तैरने लगती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा चित्रकूट में तब दिखा, जब एआरटीओ विवेक शुक्ला ने विधायक अनिल प्रधान की फोन पर की गई

Chitrakoot News: RTO के न झुकने से तिलमिलाए विधायक, ठोका 70600 रुपये का चालान, शुरू हुई बदनाम करने की साजिश

रिपोर्ट - पवन पाण्डेय,चित्रकूट

हाइलाइट्स

  • एआरटीओ ने चालान करके जवाब दिया
  •  कहा- कानून सबके लिए बराबर है, चालान भरिए
  • ईमानदारी की परिभाषा दोबारा लिखनी होगी

Chitrakoot News:  जब ईमानदारी सत्ता से टकराती है, तो जमीन पर जंग और फिजाओं में अफवाहें तैरने लगती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा चित्रकूट में तब दिखा, जब एआरटीओ विवेक शुक्ला ने विधायक अनिल प्रधान की फोन पर की गई सिफारिश मानने से इनकार कर दिया। विधायक जी ने जिस ट्रैक्टर को भांजे की देख-रेख में बताया, उस पर अवैध खनन का आरोप था, और उस पर 70600 रुपये का चालान ठोंका गया। विधायक साहब चाह रहे थे कि गाड़ी छोड़ दीजिए, मगर एआरटीओ ने चालान करके जवाब दिया- कानून सबके लिए बराबर है, चालान भरिए।

कानून सबके लिए बराबर है, चालान भरिए

विधायक अनिल प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक लंबा चौड़ा शिकायती पत्र भेज डाला, जिसमें एआरटीओ पर भ्रष्टाचार, दलालों की फौज, अवैध उगाही, डमी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और न जाने क्या-क्या आरोप मढ़ दिए। आरोपों की फेहरिस्त इतनी लंबी कि मानो पूरा विभाग ही पाप का पिंड हो। मगर सवाल है- क्या यह वाकई भ्रष्टाचार का मामला है या फिर ईमानदारी की कीमत चुकता करने की एक चालाक सियासी कोशिश?,एआरटीओ ने जवाब में कॉल रिकॉर्डिंग और दस्तावेजी प्रमाण पेश कर दिए, जिसमें स्पष्ट रूप से विधायक द्वारा ट्रैक्टर छोड़ने की सिफारिश करते हुए सुना जा सकता है। 

विवेक शुक्ला ने झुके बिना नियमों को लागू किया

कहा कि विधायक जी ने जिस ट्रैक्टर के लिए फोन किया, वो अवैध खनन करते हुए बहिलपुरवा क्षेत्र में पकड़ा गया था। ट्रैक्टर पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी और कागजात अधूरे थे। ट्रैक्टर का मालिक चालान में प्रेम सिंह नामित है, लेकिन विधायक जी ने फोन पर कहा कि यह मेरे भांजे राहुल की देखरेख में है। विवेक शुक्ला ने झुके बिना नियमों को लागू किया, और ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा। अब जब बात न बनी, तो शुरू हो गई साजिशों की सियासत।

ईमानदारी की परिभाषा दोबारा लिखनी होगी

एक सख्त और नियमों के प्रति कटिबद्ध अधिकारी को बदनाम करने की कोशिशें शुरू हो गईं। आरोप लगे कि कार्यालय में दलाल सक्रिय हैं, एआरटीओ कार्यालय में नहीं बैठते, हर फाइल दलालों के जरिये पास होती है- पर जब विधायक जी से इन आरोपों के संबंध में फोन कर सबूत मांगे गए, तो जवाब मिला- जो पत्र में लिखा है, वही लिख दो। अगर एआरटीओ गलत हैं तो जांच हो, लेकिन अगर विधायक की सिफारिश को न मानना ही भ्रष्टाचार है, तो फिर ईमानदारी की परिभाषा दोबारा लिखनी होगी।

Leopard Attack: वाराणसी में तेंदुए का खौफ़ बरकरार, प्रशासन नहीं ढूंढ पा रहा लास्ट लोकेशन,12 गांव के लोगों की उड़ी नींंद

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चिरईगांव में पिछले 4 दिन से दहशत का पर्याय बन तेंदुआ की उम्र मात्र 3 साल ही आंकी जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है तेंदुआ नदी के रास्ते बिहार से चन्दौली होते हुए वाराणसी आया था। हालांकि वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ अभी तक रिकॉर्ड नहीं हुआ है वन विभाग ने लोगों के बचाव के लिए वन पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को चारों तरफ जाल से घर दिया गया है साथ ही रेस्क्यू टीम की ओर से पिंजड़ा लगा दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article