Chirimiri News: सिटी बस ना चलने से परेशान लोग, 7 साल से चल रही है केवल 2 बस

Chirimiri News: चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में सिटी बसों का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है। सिटी बस लोगों के यातायात का एक जरूरी...

Chirimiri News: सिटी बस ना चलने से परेशान लोग, 7 साल से चल रही है केवल 2 बस

Chirimiri News: चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में सिटी बसों का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है। सिटी बस लोगों के यातायात का एक जरूरी साधन होती हैं।

ये बस न केवल लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद करती हैं बल्कि लोगों की जरूरत भी होती है।

कबाड़ में तब्दील हो रही हैं बसें

हालही में चिरमिरी से एक खबर सामने आ रही है जहां कोरोना काल से जो बस चलना बंद हुई हैं, वो अभी भी बंद ही हैं। यहाँ 7 बस मौजूद हैं जिनमें से केवल 2 बस ही चल रही हैं। इस कारण वहाँ के लोग काफी परेशान है क्योंकि उन्हें और बस न होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में सिटी बसों का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है। स्तिथि यह है कि सात में से केवल दो बसें सड़क पर चल रही है तो वहीं पांच बसें प्रतीक्षा बस स्टैंड में खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो रही है। बसो की सीट से लेकर टायर तक खराब हो चुके है।

सिटी बसों को चलाने की मांग की

कोरोनाकाल से खड़ी इन बसों के नहीं चलने से लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। जिसके चलते निजी बसों में अधिक किराया देकर यात्रा करने से लोगो को परेशानी हो रही है। कोरिया अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी द्वारा सिटी बस परियोजना के तहत 7 बसो का संचालन शुरू किया गया था।

इससे चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र के 40 वार्डो में रहने वाले लोगो को चिरमिरी में एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत होती थी। साथ ही चिरमिरी से मनेन्द्रगढ़ बैकुंठपुर खड़गवां जाने में भी कम किराए में सुविधा मिलती थी। लेकिन ट्रेन के साथ-साथ बसो के भी नही चलने से लोगो को परेशानी हो रही है।

लोगो के द्वारा सभी सिटी बसों को चलाये जाने की मांग की जा रही है वहीं निगम के MIC सदस्य और विधायक प्रत्तिनिधि शिवांस जैन जल्द बसो को चलाये जाने की बात कह रहे है ।

ये भी पढ़ें: 

Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: प्रधानमंत्री ने उठाया झाड़ू, एक पार्क में किया श्रमदान, ये पहलवान भी रहा साथ

India’s Best Dancer 3 Winner: इंडियाज बेस्ट डांसर 3′ के विनर बने समर्पण लामा, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले प्राइज मनी

PM Modi: 3 अक्टूबर को पीएम मोदी के बस्तर दौरे में आदिवासी संयंत्र के निजीकरण का विरोध करेंगे

AFSPA Act In Assam: असम के 4 जिलों में AFSPA बढ़ाया गया, जबकि इन जगहों से हटा

CG Elections 2023: 2 अक्टूबर से कांग्रेस की भरोसा यात्रा होगी शुरू, हर विधानसभा में 30 किलोमीटर चलेगी यात्रा

chirimiri news, chirimiri bus, chirimiri nagar nigam bus 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article