Bihar LJP Conflict: चिराग ने किया अपने चाचा पर पलटवार, कहा-'चाचा कहते तो उन्हें बना देता संसदीय दल का नेता'

Bihar LJP Conflict: चिराग ने किया अपने चाचा पर पलटवार, कहा-'चाचा कहते तो उन्हें बना देता संसदीय दल का नेता', Chirag said If uncle said i would have made him the leader of the party in Bihar LJP Conflict

Bihar LJP Conflict: चिराग ने किया अपने चाचा पर पलटवार, कहा-'चाचा कहते तो उन्हें बना देता संसदीय दल का नेता'

नई दिल्ली। (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) को अपनी पार्टी में विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले गुट द्वारा लिए गए फैसलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया पार्टी का संविधान उन्हें ऐसा कोई अधिकार नहीं देता है।

पार्टी में विभाजन के बाद मीडिया के साथ अपनी पहली बातचीत में, उन्होंने खुद को ‘‘शेर का बेटा’’ बताया और कहा कि वह अपने पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के लिए लड़ेंगे। विभाजन के लिए जद (यू) को दोषी ठहराते हुए, उन्होंने इस घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भूमिका के बारे में सवालों से किनारा कर लिया और कहा कि जो हुआ है वह एक आंतरिक मामला है, जिसके लिए वह दूसरों को निशाना नहीं बनाएंगे।

पासवान ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई होने जा रही है। उन्होंने कहा कि क्योंकि लोजपा के स्वामित्व का दावा करने के लिए उनके नेतृत्व वाले समूह की लड़ाई पारस के नेतृत्व में पार्टी के पांच अन्य सांसदों के गुट से है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता रामविलास पासवान जब जीवित थे तब भी जद (यू) लोजपा को बांटने के काम में लगी थी, जब मैं बीमार था तब भी साजिश रची गई थी।’’

https://twitter.com/ANI/status/1405103831579455491

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article