/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chirag-Paswan-Joins-NDA.jpg)
दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। साथ ही वह इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा से भी मिले। मीटिंग के बाद चिराग ने लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए में शामिल करने का फैसला लिया।
बीजेपी अध्यक्ष ने चिराग के साथ एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग (NDA) में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका राजग परिवार में स्वागत करता हूं।
कल होगी एनडीए की बैठक
बता दें की कल 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होने वाली इससे ठीक पहले यह राजनीतिक घटनाक्रम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि चिराग की पार्टी का बिहार की राजनीति में महत्वपूर्म जगह है। पार्टी के लिए राज्य में बड़ी संख्या में दलित मतदाता है जो पार्टी को सपोर्ट करते है।
चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद बीजेपी, उसी व्यवस्था पर कायम रहे. लोजपा (एलजेपी) में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हैं, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।
चिराग पासवान ने रखी ये मांगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान अपने गठबंधन की घोषणा से पहले ही बिहार में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अपना हिस्सा चाहते है। इस मांग को उन्होंने स्पष्ट रुप से रखा है। बताया जा रहा है कि चिराग हाजीपुर लोससभा सीट को अपने हिस्से में लेना चाहते है चो उनके पिता का कई सालों से गढ़ रही है। फिलहाल इस सीट पर चिराग के चाचा पारस इस सीट से सांसद है।
वह दावा करते है कि वह इस सीट के असली हकदार है। बता दें कि चिराग पासवान ने साल 2020 में नीतीश कुमार का विरोध करने पर गठबंधन से अलग हो गए थे। वह कई मुद्दों पर भाजपा का सर्पोट कर चुके है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय इससे पहले चिराग पासवान से दो बार मुलाकात कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Surrogacy Mother: इंडोनेशिया में किराए की कोख से बच्चा पैदा करना आसान नहीं, जानें विस्तार से
Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन
Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Hareli Tihar festival: सीएम हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक, धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us