Robot Ne Kiya Operation: दुनिया में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के साथ-साथ रोबोट्स का यूज तेजी से बढ़ता जा रहा है।
रोबोट्स का यूज लोग अपने काम को आसान बनाने के साथ-साथ कई तरह के कामों को जल्दी करने के लिए कर रहे हैं।
आज के समय में रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसे-ऐसे काम सामने लगे हैं जो साधारण व्यक्ति नहीं कर सकते हैं।
रोबोट्स आने वाले समय में आपके बिना आपके सारे कामों को पूरा करने लगेंगे। रोबोट का ऐसा ही एक कारनामा चीन से सामने आया है जहां एक रोबोट की मदद (Lungs Tumor Surgery) से एक बड़े ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया है। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
Robot ने किया ऑपरेशन
चीन के शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल में एक रोबोट की मदद से ऑपरेशन किया गया है। जहां ऑपरेशन के वक्त सर्जन शंघाई में थे, जबकि पीड़ित (मरीज) और सर्जिकल रोबोट झिंजियांग के कशगर में मौजूद थे।
दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी 5000 किलोमीटर है। इस पूरे ऑपरेशन को डॉक्टर Luo Qingquan ने लीड किया है।
उन्होंने अपनी पूरी टीम और एक रोबोट की मदद से मरीज का ऑपरेशन किया। चीन की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये चीन का पहला अस्पताल है, जिसमें रोबोट की मदद से चेस्ट की सर्जरी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, ये सर्जरी 13 जुलाई को की गई। इस ऑपरेशन में पीड़ित (मरीज) के फेफड़े से ट्यूमर को निकाला गया है।
चीन में हो रहा रोबोट टेक्नोलॉजी पर काम
डॉक्टर ने कहा है कि ये टेक्नोलॉजी दिखाती है कि भविष्य में किस तरह से लोग बिना बड़े शहरों में जाए भी अपना इलाज करा सकते हैं।
रोबोट सर्जरी के साथ ही शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल रोबोट टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट में तेजी से काम कर रहा है।
ऐसा माना जा रहा है समय के साथ रोबोट का यूज मेडिकल फील्ड में तेजी से होने की संभावना है।
भारत में भी है रोबोट वाली मशीन
भारत में भी इस तरह का सर्जिकल रोबोट सिस्टम है। जिसे डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव की SSI Mantra ने डेवलप किया है।
इस रोबोट सिस्टम का इस्तेमाल करके डॉक्टर मरीज के पास ना होते हुए भी सर्जरी कर सकेंगे। भारतीय सर्जिकल रोबोट एक मॉड्यूलर डिजाइन है, जिसके 5 हाथ हैं, जिन्हें अलग किया जा सकता है।
Robot की मदद से किया बड़ा ऑपरेशन: डॉक्टर्स थे मरीज से 5000 Km दूर, AI और रोबोट का ये यूज देख चौंक जाएंगे आप#Robot #AI #operation #doctor
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/F364TT9MfB pic.twitter.com/AUpIkvz4cw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
इस ऑपरेशन के लिए सर्जन को कंसोल स्टेशन पर बैठना होता है, जिस पर 32-inch का मॉनिटर लगा है और 3D विजन मिलता है।
इसमें सेफ्टी कैमरा भी दिए गए हैं, जो डॉक्टर की मौजूदगी को डिटेक्ट करता है। अगर डॉक्टर इधर-उधर देखता है, जो सर्जरी रुक जाती है।
भारत में रोबोट के जरिए सर्जरी 40 किलोमीटर की दूरी से ही की गई है। भविष्य में भारत में और भी ये टेक्नोलॉजी का विकास होगा।
जानें क्या होती है टेली रोबोटिक सर्जरी
डॉक्टर्स ने बताया है कि टेली रोबोटिक सर्जरी एक ऐसी तकनीक है, जिससे सर्जरी दूर से की जा सकती है। इसमें डॉक्टर को मरीज के पास जाने की ज़रूरत नहीं होती।
इसके लिए एक रोबोट की मदद ली जाती है। मरीज के शरीर में एक कैमरा और सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जाते हैं।
डॉक्टर अपने सेंटर से बैठकर रोबोट को कंट्रोल करते हैं और सर्जरी कराते हैं। इस सर्जरी से खून भी कम बहता है और जिससे मरीज की रिकवरी जल्दी होती है।
5जी इंटरनेट की होती है जरूरत
टेली रोबोटिक सर्जरी के लिए 5जी इंटरनेट की जरूरत होती है ताकि रोबोट को सही तरीके से कंट्रोल किया जा सके।
सर्जरी करने वाला डॉक्टर एक काले चश्मे का इस्तेमाल करता है और उसके हाथ में एक रिमोट कंट्रोल होता है, जिससे वह रोबोट को ऑपरेट करता है।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल