छिंदवाड़ा में रामनवमीं के जुलूस में करंट लगने से कई लोग झुलसे...कई घायल

रामनवमीं के जुलूस में करंट..जनता में मचा हड़कंप जानिये कहां की है घटना... chindwara current ke karan kai ke maut neet 7apr

छिंदवाड़ा में रामनवमीं के जुलूस में करंट लगने से कई लोग झुलसे...कई घायल

छिंदवाड़ा शहर में रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे वाहन में व लोहे की रॉड से लगा झंडा रेलवे लाइन से टकरा गया जिससे डीजे वाहन में सवार 6 लोग झुलस गए जिसमे से 1 की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस रेलवे लाइन में टकराते ही ऐसा ब्लास्ट हुआ कि डीजे वाहन में आग लग गई और वहां खलबली मच गई । वहींं डीजे वाहन में सवार 6 लोग बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गए जिसके बाद तत्काल जुलूस रोका गया और घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ये हुए घायल

करंट लगने से डीजे वाहन में सवार कांग्रेस नेता जगदीश चंद्र वंशी,मनीषा पाल (महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण), राहुल मालवी, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे और लोकेश यादव, गंभीर रूप से घायल हो गए ।बताया जा रहा है कुछ लोग इसकी चपेट में बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के बाद तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने हैं जिला चिकित्सालय रेफर कराया।

कितना दौड़ता है इस लाइन में करंट

25 kV/50 Hz की गति से इस लाइन में करंट दौडता है यानि की इसे छूने पर आदमी तुरंत मर जाये यहां तक की वह फट भी सकता है।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article