Image source: twitter @nakulknath
भोपाल: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी नकुलनाथ ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, मुझे पिछले 2 दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। आगे उन्होंने लिखा कि, मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी जांच अवश्य कराएं। बता दें नकुलनाथ वर्तमान में दिल्ली स्थित निवास पर रह रहै हैं।
मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) November 15, 2020