Advertisment

China Trident Telescope: आखिर चीन क्यों बना रहा है समंदर में सबसे बड़ा Trident टेलिस्कोप?

Need To Know:11,500 फीट की गहराई में बनने वाला यह टेलिस्कोप न्यूट्रिनो यानी घोस्ट पार्टिकल्स की स्टडी करेगा

author-image
Bansal news
China Trident Telescope: आखिर चीन क्यों बना रहा है समंदर में सबसे बड़ा Trident टेलिस्कोप?

China Trident Telescope: चीन समंदर के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप बनाने वाला है, नाम है Trident. 11,500 फीट की गहराई में बनने वाला यह टेलिस्कोप न्यूट्रिनो यानी घोस्ट पार्टिकल्स की स्टडी करेगा. आईए जानते हैं विस्तार से कि चीन इस टेलिस्कोप से क्या चाहता है .

Advertisment

टेलिस्कोप की खासियत

चीन के इस विशालकाय समुद्री टेलिस्कोप में 24 हजार से ज्यादा ऑप्टिकल सेंसर लगे होंगे. इसे 1211 स्ट्रिंग्स में सेट किया जाएगा. उन सभी स्ट्रिंग्स की ऊंचाई 2300 फीट होगी. जबकि इनका सिरा समुद्र की ऊपरी सतह की तरफ होगा. जब यह ऑपरेशनल होगा, तब अपने आसपास 7.5 क्यूबिक किलोमीटर के इलाके में न्यूट्रिनो की खोज करेगा.

टेलिस्कोप के फायदे

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2026 में होगी. यह प्रोजेक्ट 2030 तक बन कर तैयार हो जायेगा . उसके बाद इसका काम न्यूट्रिनो यानी घोस्ट पार्टिकल्स की स्टडी करने का होगा. न्यूट्रिनो दुनिया में हर जगह मौजूद हैं.

ये धरती की हर दिशा में घूमते और भटकते हैं. कोई ऐसा जीव नहीं है, जिसके शरीर से टकराते या उसे पार न कर जाते हों. यह स्टडी वैज्ञानिकों को इस बात का पता लगाने में मदद करेगी कि अंतरिक्ष में होने वाले विस्फोटों, अंधेरा और स्पेस में होने वाली बड़ी-बड़ी टक्करों में असल में क्या होता है.

Advertisment

क्या है न्यूट्रिनो

बता दें न्यूट्रिनो दुनिया में चारों तरफ मौजूद हैं. यह धरती के सभी दिशाओं में भटकते रहते हैं. विज्ञान बताता है कि ऐसा कोई भी जीव इस धरती पर नहीं है जिसके शरीर से न्यूट्रिनो ना टकराते हों. ब्रह्मांड में मौजूद फोटॉन्स के बाद यह सबसे अधिक पाए जाने वाले सब एटॉमिक कण होते हैं. इनकी उत्पत्ति परमाणु विस्फोट के चलते होती है.

यह भी पढ़े 

26 October History: आज ही के दिन हुआ था जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय, जानिए इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

Faraday Medal: भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक को मिली ये उपलब्धि, जानिए किस खोज के लिए

Advertisment

Chhattisgarh News: बीजापुर में थमें बसों के पहिए, अंदरूनी इलाकों में दुकानें बंद, वाहन चेकिंग में 22 लाख जब्त

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक आज जिस काम को हाथ में लेंगे, वह सफल होगा, जानें अपना राशिफल

Telangana Assembly Elections: आज तीन जगहों की जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम KCR, पढ़ें ये खबर

Advertisment

Sci largest telescope in the sea, China news, hindi news, China Trident telescope, Trident , China telescope, दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

China चीन need to know China Trident telescope Telescope World largest telescope टेलिस्कोप समंदर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें