चीन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेज किया -

चीन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेज किया

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, पांच जनवरी (भाषा) नव वर्ष की छुट्टियों के बाद चीन के शहरों ने कोविड-19 के टीकाकरण को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है।

चीन ने देश में उत्पादित टीके को शर्तों के साथ लगाने की मंजूरी दी है।

सरकारी अखबार ‘ ग्लोबल टाइम्स ‘ ने मंगलवार को खबर दी कि कई शहरों ने वसन्तोत्सव से पहले पांच करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। इन शहरों में बीजिंग, शंघाई, शेनझेन आदि शामिल हैं। इन शहरों ने लोगों के नौ अहम समूहों को टीका लगाने के लिए पहले ही अभियान शुरू कर दिया है।

वसन्तोत्सव पर ही चीनी नव वर्ष आता है।

अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के छुटपुट मामले रिपोर्ट होने के बीच टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को चीन की मुख्य भूमि से कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद देश में सोमवार तक कुल पुष्ट मामलों की संख्या 87,183 पहुंच गई है जबकि 432 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

खबर के अनुसार कुल 82,117 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 4634 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

चीन ने पिछले बृहस्पतिवार को देश में ही विकसित किए गए कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दे दी थी। यह टीका सरकारी दवा कंपनी सिनोफार्म ने विकसित किया है।

चीनी सरकार ने कहा है कि सभी नागरिकों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password