हाइलाइट्स
-
चीन अब लेगा अमेरिका से सीधी टक्कर!
-
समुद्र में उतारा नया विमानवाहक पोत ‘फुजियान’
-
2035 तक बढ़ाएगा अपनी और ताकत
China Fujian Carrier: चीन ने अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाने के लिए अपने बेडे में नए विमानवाहक पोत ‘फुजियान’ (China Fujian Carrier) पर परीक्षण शुरू कर दिया है। तीसरे विमानवाहक पोत फुजियान का पहला परीक्षण बुधवार को किया गया।
चीन का नौसैनिक शक्ति और युद्धपोत परीक्षण (China Fujian Carrier) बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण दक्षिण चीन सागार और ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिका के साथ बढ़ता तनाव माना जा रहा है। ‘फुजियान’ का सफल परीक्षण होने के बाद चीन की समुद्री ताकत में वृद्धि होगी।
फुजियान को 2022 में उतारा था
चीन सरकार के स्वामित्व वाली शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का यह युद्धपोत समुद्री परीक्षण बुधवार (China Fujian Carrier) सुबह शंघाई जियांगनान शिपयार्ड से रवाना हुआ था।
China's third and most advanced aircraft carrier, named Fujian, has begun sea trials. pic.twitter.com/I2HzLMTpZG
— TaiwanPlus News (@taiwanplusnews) May 1, 2024
बता दें कि परीक्षण (China Fujian Carrier) के दौरान विमान वाहक की प्रोपल्शन पावर, विद्युत प्रणालियों की विश्वसनीयता के साथ जांच की जाएगी।
चीन का फुजियान को जून 2022 में पानी उतारा था। जिसके बाद इसने नौबंध परीक्षण उपकरण समायोजन और बाकी दूसरे जरूरी जांच पूरे कर लिए गए थे।
2035 तक 6 विमान वाहक पोत
फुजियान (China Fujian Carrier) युद्धपोत ने समुद्र में जरूरी परीक्षण की तकनीकी आवश्यकताएं भी पूरी कर ली हैं। जाँच से पहले चीन ने यांगत्जे नदी के किनारे के आस पास समुद्री यातायात पर प्रबंधन लगा दिया है।
https://twitter.com/Military9News/status/1785594003884577209
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह यातायात नियंत्रण 9 मई तक जारी रहेगा। वहीं, चीन का टारगेट 2035 तक विवादित दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य में 5 से 6 विमान वाहक पोत तैनात करने पर योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें- MPPSC Recruitment 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में ग्रेजुएट के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें- IPL 2024, CSK vs PBKS: चेपॉक स्टेडियम में आएगा बल्लेबाजी का तूफान या गेंदबाज बरपाएंगे अपना कोहराम; देखें पिच रिपोर्ट