China Covid -19 Alert: क्या फिर मचेगा खतरनाक वायरस का हाहाकार ! 13 लाख लोग देगें एक साथ कोरोना की जांच

China Covid -19 Alert:  क्या फिर मचेगा खतरनाक वायरस का हाहाकार ! 13 लाख लोग देगें एक साथ कोरोना की जांच

China Covid -19 Alert: जहां पर वैक्सीनेशन के साथ कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के खत्म होने का अंदेशा जताया जा रहा था वहीं पर अब चीन मं एक बार फिर वायरस की लहर तेज हो गई है जहां पर सबसे बड़े शहर शंघाई के प्रशासन ने अपने यांगपू जिले के सभी 13 लाख लोगों की एक साथ कोरोना जांच करने के आदेश आज जारी किए है साथ ही यह भी कहा कि,जब तक जांच हो ना जाए घरों से ना निकले।

जीरो कोविड पॉलिसी है लागू

आपको बताते चले कि, चीन के लोगों को कोरोना वायरस रोधी कड़े उपायों से राहत की उम्मीद है, क्योंकि यह उपाय अब भी देश में लागू हैं जबकि दुनिया के कई देशों ने इन्हें हटाना शुरू कर दिया है. चीन की सीमाएं मुख्यत: बंद हैं और देश पहुंचने पर 10 दिन तक पृथक-वास में रहना होता है। बताया जा रहा है कि, चीन में सख्त ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ लागू रही है जो अक्सर कम मामलों के आने के बाद से लागू हो जाता है। वहीं पर अगर चीन में किसी शहर या जिले में कोविड का एक भी केस सामने आता है तो उस पूरे इलाके में लॉकडाउन लागू कर दिया जाता है. चीनी नागरिक कई बार राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा लाई गई इस पॉलिसी की आलोचना करते और धज्जियां उड़ाते देखे जाते हैं।

कितने मिले मामले

आपरो बताते चलें कि, चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1337 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और दो मरीज़ों की मौत हुई है. इनमें से ज्यादातर मरीज़ों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था. शंघाई में 11 ऐसे मरीज़ मिले हैं जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था. तिब्बत में पांच ऐसे मामले मिले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article