China Corona Blast : खतरनाक कोरोना वायरस के चपेट में पूरा चाइना ! श्मशान घाटों पर लग रहा मौतों का अंबार, जानें कब थमेगा खतरनाक कहर

China Corona Blast : खतरनाक कोरोना वायरस के चपेट में पूरा चाइना ! श्मशान घाटों पर लग रहा मौतों का अंबार, जानें कब थमेगा खतरनाक कहर

China Corona Blast: जहां पर भारत में कोरोना से खराब स्थिति ठीक होने लगी है वहीं पर कोरोना के उत्पत्ति देश चाइना में वायरल की दहशत देखी जा रही है जहां पर कोरोना के संक्रमित मामलों से श्मशान घाट भरे पड़े है तो वहीं पर लॉकडाउन होने के बाद भी आज चीन के 60 फीसदी लोगों को कोविड (Covid in China) से संक्रमित होने की संभावना जाहिर की जा रही है।

जानिए कैसे है चीन में हालात

आपको बताते चलें कि, महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल-डिंग (Eric Feigl Ding) ने अपनी जानकारी में बताया कि, चीन में कोरोना के खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अस्पताल में मौतों का अंबार लगा हुआ है तो वहीं पर अगले 90 दिनों में कोरोना के 60 फीसदी से अधिक मामले सामने आए है तो वहीं पर वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बीजिंग के नामित श्मशान घाटों में से एक हाल के दिनों में शवों से भरे नजर आए।

लॉकडाउन की ढील बनी वजह

आपको बताते चले कि, देश में महामारी प्रतिबंधों में अचानक ढील देने की वजह से कोरोना की त्रासदी मची है जहां पर चीनी राजधानी के पूर्वी छोर पर बीजिंग डोंगजियाओ कब्रिस्तान पर अंत्येष्टि सेवाओं के अनुरोधों में उछाल आया है। माना जा रहा है कि, चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में किसी भी कोविड से मौत की सूचना नहीं दी है. चीन में होने वाली मौतों को बहुत कम रिपोर्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम संस्कार सेवाओं में हाल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article