China Corona: चीन की हालत बिगड़ती जा रही है। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद रिकॉर्ड मामले सामने आने लगे। चीन के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी की भविष्यवाणी ने और टेंशन में डाल दिया है। उनका कहना है कि चीन में नए साल में कोरोना का महाविस्फोट होने जा रहा है। यानि कोरोना की तीसरी लहर आएगी। देश अभी पहली लहर का सामना कर रहा है। वहीं टेस्टिंग कम किए जाने के कारण मरीजों की संख्या में भी कमी आई है।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन में रविवार को 2,097 नए मामले दर्ज किए गए। महामारी विज्ञानी डॉ. वू जुन्यो ने कहा कि उनका मानना है कि संक्रमण दर में मौजूदा इजाफा जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के अंत तक तेज हो जाने की संभाना है। आमतौर पर लाखों लोग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए इस समय यात्रा करते हैं। जुन्यो ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के केसों में ‘महामारी विज्ञानी वू जुन्यो की यह टिप्पणी अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान द्वारा की गई है।
10 लाख से ज्यादा लोगों की हो सकती है मौत
इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्ट किए जाने के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि चीन का मानना है कि 2023 में कोविड के मामलों में विस्फोट के बाद चीन में दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। चीनी विशेषज्ञों को डर है कि लाखों बुजुर्ग लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगा है। देश की राजधानी बीजिंग में यूचेंग सीनियर होम सहित कई वृद्धाश्रम को पिछले हफ्ते 60 दिनों के लिए बंद कर दिया गया।
90 फीसदी लोगों का हुआ टीकाकारण
डॉ. वू ने कहा कि वर्तमान वैक्सीनेशन ने वृद्धि के खिलाफ एक निश्चित स्तर की सुरक्षा प्रदान की है और इसके परिणामस्वरूप गंभीर मामलों की संख्या में कमी आई है। उनका कहना है कि चीन की 90 फीसदी से अधिक आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि, 80 और उससे अधिक आयु के आधे से भी कम लोगों को टीके की तीन खुराकें मिली हैं। बुजुर्ग लोगों में कोविड के गंभीर लक्षण होने की संभावना अधिक होती है।